छत्तीसगढ़िया ओलाम्पिक का आयोजन 17 जुलाई हरेली पर्व से होगा प्रांरभ

छत्तीसगढ़

कांकेर । छत्तीसगढिया ओलम्पिक का आयोजन हरेली पर्व से शुरू होगा प्रतिभागियां को मंच प्रदान करने और खेलां के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 17 जुलाई से यह आयोजन प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी तैयारी समय पर पूर्ण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। प्रत्येक स्तर पर कमेटी का गठन करने एवं आयोजनों को पूर्ण करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी निर्देशित किया है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढिया ओलम्पिक के तहत इस वर्ष भी विभिन्न आयु वर्ग में गिल्ली डण्डा, पिट्ठुल, लंगड़ी दौड़, कब्बड्डी, खो-खो, स्स्सा-कस्सी, बांटी, बिल्लास, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद, कुस्ती इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ओलम्पिक खेल में महिला एवं पुरूष दोनो वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगें, जिसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय क्षेत्रो मे नगरीय प्रशासन को दायित्व सौंपा गया है। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगा, 08 क्लब को मिलाकर 01 जोन होगा। विकास खण्ड व नगरीय क्लस्टर स्तर तथा जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजन किये जायेगे। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजन का व्यय राजीव युवा मितान क्लब को प्रदाय राशि से वहन किया जायेगा। जोन स्तर व विकास खण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन का व्यय संबंधित विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हरेली पर्व से होगी, विकास खण्ड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रथम आने पर 01 हजार रूपये, द्वितीय 750 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 02 हजार रूपये, द्वितीय 1500 रूपये और तृतीय को 01 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। संभाग स्तर पर प्रथम 03 हजार रूपये, द्वितीय 2500 रूपये एवं तृतीय 02 रूपये और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 05 हजार रूपये, द्वितीय 4500 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 04 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 से 22 जुलाई, जोन स्तर पर 26 से 31 जुलाई, विकास खण्ड एवं क्लस्टर स्तर पर 07 से 31 अगस्त, जिला स्तर पर 25 अगस्त से 04 सितम्बर तथा संभाग स्तर पर 10 से 20 सितम्बर और राज्य स्तर पर 25 से 27 सितंबर तक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *