
झांसी दिनांक 05 जुलाई 2023
मुख्य कोषाधिकारी झांसी के रूप में श्री अनिल मिश्रा जी ने किया कार्यभार ग्रहण
आज मुख्य कोषाधिकारी झांसी के रूप में श्री अनिल मिश्रा जी ने कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री अनिल मिश्रा जी ने मुख्य कोषाधिकारी के पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कार्यालय में साफ सफाई रखने, कार्यालय समय पर आने, कार्य का समयवद्ध निस्तारण करने सहित जन समस्याओं के समाधान का निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य कोषाधिकारी झांसी श्री अनिल मिश्रा जी के कार्यभार ग्रहण करने पर कोषाधिकारी कुलदीप मिश्रा, सहायक कोषाधिकारी संजीव सरावगी व देवेन्द्र झा सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारियो ने प्रसन्नता व्यक्त की। विभिन्न पेंशनर संगठनों और विभागों के कर्मियों द्वारा श्री मिश्रा जी को झाँसी आगमन पर बधाई दी गई।
टीम मानवाधिकार मीडिया सेआनंद बॉबी चावला झांसी।