
*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा पति पत्नी के बीच चल रहे घरेलू मन मुटाव को मिटाकर बिछड़े परिवार को मिलाया गया!*
थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा पति- पत्नि के मध्य किसी बात को लेकर काफी दिनों से मन-मुटाव चल रहा था, जिससे काफी दिनों से दोनों (पति-पत्नी) अलग-अलग रह रहे थे तथा उनके बीच विभिन्न कारणों से पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से खराब चल रहे थे। अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे किंतु अब दोनों पक्षों को थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री योगेन्द्र कुमार, हे0का0 इरशाद खां व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त म0का० सोनाली तिवारी की कोशिशों और समझाने-बुझाने पर दोनों एक साथ रहने को तैयार हो गए, सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को पैकोलिया थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।