रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन.,झांसी के स्थापना दिवस पर आयोजित विशिष्ट सामाजिक अलंकरण सम्मान समारोह अंतर्गत संस्था महिला सदस्यों का सम्मान सहित शिक्षार्थी जनजागृति उदबॊधन कार्यक्रम

प्रमुख समाचार

झाँसी!!! सामाजिक संस्था नव -प्रभात कृति महिला हेल्प लाइन एवं फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब समूह महिला पदाधिकारियों ने विभिन्न समाजसेवी कार्यों सहित उच्च शिक्षा में अग्रणी श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झांसी शाखा प्रबंध समिति प्रबंध निदेशक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह के कुशल संयोजन एवं वरिष्ठ शिक्षाविद सुश्री डॉ नीति शास्त्री के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित विशिष्ट सामाजिक अलंकरण सम्मान समारोह के सफल आयोजन में संस्था की ओर से मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल , अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल एवं अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सामाजिक सहभागिता की एवं सामाजिक संकल्प के अवसर पर मां सरस्वती की ओजस्वी आभा को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए नमन किया।

इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झांसी शाखा प्रबंध समिति की ओर से नव प्रभात कृति संस्था महिला पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष””रूपम अग्रवाल जी”” एवं अनुशासन संयोजिका “”अर्चना अग्रवाल जी”” को ससम्मान पगड़ी एव सम्मान पट्टीका पहनाकर विशिष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया!!

इस अवसर पर विशिष्ट सामाजिक अलंकरण जन जागृति कार्यशाला को संबोधित करते हुए नवप्रभात कृति संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं वरिष्ठ संरक्षक व मुख्य अतिथि सुश्री डॉ नीति शास्त्री ने उपस्थित सभी जन समूह को नारी अंतर्मन की विभिन्न रचनात्मक सृजनात्मक प्रतिभाओं की दिव्यता की जानकारी देते हुए बताया कि यदि समाज को सर्वोत्कृष्ट बनाना है तो सर्वोपरि आवश्यक है कि हम प्रत्येक नारी अंतर्मन की रचनात्मकता और सृजनात्मकता का चहुँमुखी विकास करने का संकल्प लें क्योंकि किसी भी राष्ट्र की सर्वोपरि संकल्पना तभी साकार हो सकती है जब समाज की हर रचनात्मक नारी अपने आसपास के परिवेश की सभी आयु वर्ग की महिलाओं और लड़कियों को अपने अपने अंतर्मन की रचनात्मक सृजनात्मक प्रतिभाएं नियमित सीखो और सिखाओ मंच के अंतर्गत सीखने और सिखाने का संकल्प लें क्योंकि एक मात्र यही एक ऐसा सफल रास्ता है जिससे नारी स्वावलंबन- नारी सम्मान- नारी सुरक्षा की भावनाओं का स्वतः विकास आत्मिक व्यक्तित्व में होने लगता है और वह जन जन को नारी सशक्तिकरण के यथार्थ अनुभव से लाभान्वित करवाने में भी सहयोगी हो सकता है!!!

विशिष्ट सामाजिक अलंकरण सम्मान समारोह का कुशल संयोजन एवं संचालन इंस्टिट्यूशन प्रबंध निदेशक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने किया!!!

अंत में नवप्रभात संस्था प्रबंध निदेशक /अनुशासन निगरानी प्रभारी “”सौरभ अवस्थी”” ने श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झांसी शाखा प्रबंध समिति को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया!!!

1 thought on “रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन.,झांसी के स्थापना दिवस पर आयोजित विशिष्ट सामाजिक अलंकरण सम्मान समारोह अंतर्गत संस्था महिला सदस्यों का सम्मान सहित शिक्षार्थी जनजागृति उदबॊधन कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *