बालक आश्रम चरभट्टी को सुघ्घर पढवईया योजना के तहत मिला प्रथम स्थान 

छत्तीसगढ़

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आश्रम के शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य सरकार देगी एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र  

नरहरपुर । चरभटटी । राज्य सरकार के द्वारा सुघ्घर पढवईया योजना के अंतर्गत वर्ष 14 नवंबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा विद्यार्थियो मे बुनियादी दक्षताएँ विकसित करने एवं स्कूलों को बेहतर और उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से सुध्धर पढ़वाईया योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना में विकासखंड नरहरपुर जिला कांकेर के प्रा. शा.बालक आश्रम चरभट्टी को प्रथम स्थान प्लेटिनम कैटेगरी मिला है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ममता साहू ने बताया कि- इस योजना के चयन प्रक्रिया में सबसे पहले विद्यालय द्वारा सुधघर पढवईया चैलेंज लिया जाता है एवं विद्यार्थियों को विषयवार, कक्षावार, बुनियादी दक्षताओं में दक्ष किया जाता है। जब विद्यालय बुनियादी दक्षताओं में सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने लगता है तब विद्यालय द्वारा स्वयं का आकलन किया जाता है।.स्व-आकलन से संतुष्ट विद्यालय  राज्य वेब पोर्टल पर थर्ड पार्टी आकलन के लिए आवेदन करते है । थर्ड पार्टी आकलन बे NCERT रायपुर, जिला डाइट एवं संकुल समन्वयकों के टीम द्वारा किया जाता है इस योजना में 90% से अधिक अंक लाने पर प्रथम स्थान विद्यालय द्वारा सुध्दार, पढवईया चैलेंज लिया प्रथम स्थान प्लेटिनम प्रमाण पत्र एवं 1 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि, 85% से अधिक अंक पर, गोल्ड प्रमाण पत्र एवं राशि से अधिक अंक 50000 प्रोत्साहन 85% से कम अंक पर एक तृतीय स्थान सिल्वर प्रमाण पत्र 25000 रू प्रोत्साहन राशि। इस योजना के तहत  थई पाटी आकलन में 93 प्रतिशत बालक आश्रम चरभट्टी कोअंक के साथ  प्रथम स्थान प्लेटिनम कैटेगिरी मिला है। विद्यालय के शिक्षक (आश्रमअधीक्षक)  बिरेन्द्र कुंजाम एवं ममता साहू को 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांकेर द्वारा प्रसस्ति पत्र एवं एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी संस्था के शिक्षिका ममता साहू ने बताया कि इस विद्यालय की उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश मिश्रा जिला सहायक संयोजक समग्र शिक्षा दिनेश नाग सहायक खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा सोनेल  बीआरसी हिमन कोराम माध्यमिक शाला प्रधान पाठक कुरना के जीवनलाल कुंजाम संकुल समन्वयक सियाराम साहू शिक्षक जागेश पटेल, कामिनी गंजीर (प्रधान पाठक) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) राधेश्याम कुंजाम शिवबत्ती उयके अमीना मरकाम अखलेश उइके एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्यों व विकासखंड नरहरपुर के शिक्षकों ने बधाई दीहै।