आम की टूटी डाल को कुल्हाड़ी से छांटने के दौरान डाल हिस्सा किसान के ऊपर गिरा, डाल के नीचे दबने से गंभीर रूप घायल किसान की उपचार के लिए ले जाते समय देर रात हुई मौत, परिजनों में कोहराम।

प्रमुख समाचार

आम की टूटी डाल को कुल्हाड़ी से छांटने के दौरान डाल हिस्सा किसान के ऊपर गिरा

डाल के नीचे दबने से गंभीर रूप घायल किसान की उपचार के लिए ले जाते समय देर रात हुई मौत, परिजनों में कोहराम।

मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव निवासी 65 वर्षीय जीतमणि गुप्ता शनिवार शाम को अपने बगीचे में आम की टूटी हुई डाल को कुल्हाड़ी से छांट रहे थे कि अचानक डाल हिस्सा ऊपर गिर पड़ा जिसके नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए देर शाम शौच के लिए बगीचे की तरफ गई गांव की महिलाओं ने किसान को डाल के नीचे दबा देखकर शोरगुल मचाया शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल जीतमणि गुप्ता के ऊपर से डाल को हटाकर आनन फानन में उपचार हेतु रतेह चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए जहां दवा उपचार किया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय देर रात गंभीर रूप से घायल किसान की मौत हो गई गई। क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई बारिश के दौरान जीतमणि गुप्ता के घर से पांच सौ मीटर दूर कठमोरवा नाले के पास लगे आम के बगीचे आम के एक पेड़ की डाल टूटकर जमीन से लटक गई थी शनिवार की शाम जीतमणि कुल्हाड़ी लेकर आम की टूटी डाल की छंटाई कर रहे थे कि उसी दौरान पेड़ से जुड़ी डाल टूटकर जीतमणि गुप्ता के ऊपर गिर पड़ी जिसके नीचे वह दब गए देर शाम बगीचे की तरफ शौच के लिए गई महिलाओं ने जीतमणि को डाल से नीचे दबा देखकर शोरगुल मचाया महिलाओं के शोरगुल को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में जीतमणि के ऊपर से डाल को हटाया जीतमणि के भाई जवाहिर लाल गुप्ता उर्फ लल्लू ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल भाई का उपचार कराने के लिए रतेह चौराहा स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां सिर तथा पीठ में गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय देर रात रास्ते में जीतमणि की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की मृत्यु बीस वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतक का इकलौता पुत्र रामाश्रय गुप्ता रोजगार की तलाश में मुम्बई गया हुआ है पिता की मौत की सूचना मिलने पर घर के लिए चल दिया है।बहू मंजू देवी तथा स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नही है मृतक के परिवार वालों तथा ग्राम प्रधान ने भी घटना की सूचना नही दी है। घटना की जांच पड़ताल की जाएगी।