हत्या के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार, गए जेल

सिध्दार्थ नगर,

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के मामले में चार आरोपितों को शोहरतगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी हरिशंकर मिश्र उर्फ रामू मिश्र ने बीते बुधवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि अपने घर मंगलवार को सो रहे थे। रात 11 बजे गांव के आठ लोग घर पर चढ़कर बेवजह गाली दे रहे थे। वजह पूछने पर सभी ने लाठी-डंडे से उनपर हमला कर दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी तरह कोईरीडीहा निवासी राम औतार ने बीते बृहस्पतिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनके पिता रामानंद और जीजा सूरज सुबह करीब छह बजे बाइक से गांव के बगल से गुजरी बानगंगा नहर के रास्ते से शोहरतगढ़ दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के आठ आरोपितों ने रास्ते में मेरे पिता और जीजा को रोककर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोइरीडीहा मामले एक आरोपित बरसाती जेल भेजा गया था। रविवार को पुलिस ने चंपापुर के मामले में आरोपित बनारसी यादव, रवि कुमार उर्फ पहुना को सिसवा चौरहे से पकड़ा गया है। कोइरीडीहा के मामले आरोपित छोटेलाल व अगया मामले आरोपित कर्मवीर को चेतिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।