प्रमुख समाचार

टी कोड नहीं खुला तो होगी जनता परेशान- पप्पू मलिक

टी कोड नहीं खुला तो होगी जनता परेशान- पप्पू मलिक

टीकमगढ़। 19.07.2023 अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक अध्यक्ष नगरपालिका द्धारा प्रेस को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय भोपाल म.प्र.के पास पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि टीकमगढ़ नगरपालिका का भुगतान टी-कोड बंद कर दी गई है। इसके फलस्वरूप निकाय के वेतन, विद्युत देयक आदि महत्वपूर्ण भुगतान किया जाना संभव नही हो पा रहा है। गौरतलब है कि आई. डी. कोड ओपेन करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति गीता मांझी द्बारा इस संबंध में संदर्भित पत्र क्र. / 4048 / लेखा / न.पा./ 2023 टीकमगढ़ दिनांक 6.7.2023 एवं क्रमांक / 4169 / सीएमओ / न.पा./2023 टीकमगढ़ दिनांक 11/07/23 के द्वारा दिया जा चुका है। किन्तु मुख्य नगर पालिका के नाम की आई.डी. बन्द होने से इसके फलस्वरूप निकाय के वेतन, विद्युत देयक आदि महत्वपूर्ण भुगतान किया जाना संभव नही हो पा रहा है। प्रशासकीय कार्य एवं निकाय के वेतन विधुत देयक का भुगतान नहीं हो पा रहा हैं वर्तमान मे जल वृष्टि आदि कारणों को ध्यान मे दृष्टिगत किया जाना भी महत्वपूर्ण आवश्यक सेवाएं जिससे जनजीवन को प्रभावित हो रहा है चूंकि लगातार शासन से मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्धारा संज्ञानात्मक पत्र भी गए हैं और यह भी पूछा गया है कि किन कारणों से यह टी कोड बन्द है स्पष्ट कारणो का उल्लेख किया जाये ओर यदि समयानुसार टी कोड नही खोला जाता है तो जो भी जन परेशानियों का सामना जनता को करना पढेगा उसकी नैतिक जिम्मेवारी प्रदेश नगरीय प्रशासन की हो जायेगी। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल ,मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र शासन, ए. वी. एम. नॉलेजवेयर लिमिटेड भोपाल ,कलेक्टर टीकमगढ़ म.प्र. की ओर सूचनार्थ भेजकर अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा है कि उपरोक्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुये आई. डी. कोड ओपेन अति शीघ्र कराया जाए।

Back to top button