मध्य प्रदेश

अमहिया गोलीकांड की जांच अरविंद सिंह राठौर को न सौंपकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी को सौंपी जाए- पंडित बालेन्द्र शुक्ला।

मामला रीवा जिले के अमहिया गोलीकांड का है। जहां विगत दिनों आरोपी सुमित सिंह परिहार ने अपने दोस्त को घर में बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। तदुपरांत फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मुख्य आरोपी की टीम गठित कर खोजबीन कर रही है। रीवा कलेक्टर के निर्देश में नगर निगम की टीम आरोपी के अवैध निर्माण को धराशाई करने की कार्यवाही कर रही है। पूरे मामले की जांच अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर को सौंपी गई है लेकिन जनसेवक पंडित बालेंद्र शुक्ला ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस जांच प्रक्रिया की संपूर्ण जवाबदेही अरविंद सिंह राठौर को न सौंपकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी को सौंपी जाए। जिससे पीड़ित को सही न्याय मिल सके व आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके।

Back to top button