स्वर्गीय द्वारका प्रसाद तिवारी मेमोरियल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किताब कोलंबस क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम कर लिया है

प्रमुख समाचार


झांसी- बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज मैदान पर आज खेले गए फाइनल मैच में कोलंबस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए जिसमें आदर्श शर्मा ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली इसके अलावा मुद्दत सरकार के 19 रन यशोवर्धन ने 14 रनों का योगदान दिया कमला बिल्डर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिल अहमद जीतेंद्र दीक्षित ने दो-दो विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमला बिल्डर की पूरी टीम 18 पॉइंट 3 ओबरा में ऑल आउट हो गई इसमें विवेक तिवारी ने 38 रन राहुल यादव ने 22 रन आकाशदीप पटेल ने 17 जितेंद्र ने 13 और विवेक मिश्रा ने 11 रनों का योगदान दिया इससे पूर्व फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पैरा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अंशुल जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष/ माउंट लिट्रा जी स्कूल के निर्देशक डॉ रोहित पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ओमशंकर चौरसिया , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत सिंह व जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने विजेता टीम को ₹21000 और उप विजेता टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी भेंट की। आदर्श शर्मा मैन आफ द मैच, अक्षय सेन बेस्ट बॉलर चुने गए। इस अवसर पर संजय साहनी, गोल्डी शर्मा, सुभाष जैन, सत्यराज, रवीश त्रिपाठी, राजेश चौरसिया, सुदर्शन शिवहरे आदि उपस्थित रहे। अंपायर बृजेंद्र सिंह तथा मंजेश झा रहे। कुणाल त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।