बी क्लब शक्ति द्धारा मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

प्रमुख समाचार

बी क्लब शक्ति द्धारा मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

द एसोसिएशन बी क्लब ऑफ इंडिया बी क्लब शक्ति टीकमगढ़ 323 G 2सत्र,2023,24 हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। सावन के इस पवित्र महीने में सौभाग्यवती स्त्रियों का यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है कार्यक्रम के प्रारंभ में वी क्लब शक्ति पदाधिकारी और अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में रीजनल कोऑर्डिनेटर शिवानी का भी सोना अग्रवाल ने माला पहनाकर सम्मान किया वही डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन का भी माला पहनाकर स्वागत किया साथ में वी क्लब शक्ति की अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया साथिया रीजनल कोऑर्डिनेटर ने संरक्षक सोन। अग्रवाल का माला पहना कर स्वागत किया सभी मेंबरों ने एक दूसरे को गले लग कर बधाइयां दी हमारी वी क्लब टीकमगढ़ अध्यक्ष वी रूचि राजे परमार का माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चूड़ी गेम्स की शुरुआत हुई 10 10 मेंबरों को लेकर आधा मिनट की प्रतियोगिता आयोजित की गई लड्डू गोपाल कंपटीशन राधा मेकअप हरियाली तीज का मुख्य हिस्सा बना हुआ था उसमें फर्स्ट अवॉर्ड सोनल नामदेव को दिया गया , सेकेंड अवार्ड वी निधि चौहान वी गीता रकवार ,थर्ड award महिमा वालिया वेदिका प्रजापति को दिया गया कार्यक्रम के अंत में सभी को गिफ्ट पुरस्कार हमारे रीजनल कोऑर्डिनेटर ,संरक्षक और वी क्लब शक्ति अध्यक्ष द्वारा दिए गए साथी सभी ने गले लग कर एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी और हरी हरी चूड़ियां और बिंदी पाठ पर हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया और सह सचिव बंदना मिश्रा का जन्म दिवस सेलिब्रेट किया गया जिसमें रीजनल कोऑर्डिनेटर शिवानी खेवारिया ,डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन वी नीरज द्विवेदी,वी रामकुमारी दिवेदी, वी क्लब शक्ति संरक्षक वी सोना अग्रवाल, अध्यक्ष वी महकअग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष वी जया मिश्रा , वी निधि चौहान , वी सचिव कल्पना ताम्रकार , वी सहसचिव बंदना मिश्रा,वी कोषाध्यक्ष गीता रैकवार, वी रीना लुकमान संचालक मंडल , टेल टेमर अंकिता घनघोरिया
साथ ही रीजनल कोऑर्डिनेटर के वक्तव्य में हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए और broch और बैनर को मुख्यतः जरूरी बताया गया डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन नीरज द्विवेदी और राम कुमारी द्विवेदी के वक्तव्य कार्यक्रम को संगठित होकर यदि किया जाएगा तो क्लब को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता वही साथ में क्लब संरक्षक सोनाअग्रवाल के वक्तव्य में प्रेम सौहार्द्र और परस्पर स्नेह की जरूरत है । वी क्लब शक्ति की अध्यक्ष महक अग्रवाल का कहना है इसी तरह के कार्यक्रम और प्रेम इसमें यदि बना रहे हो तो आऊंगी महिलाओं में एकता और सामाजिकता के प्रति महिला अग्रसर होगी और त्योहारों सहयोग की भावना से हमेशा ऐसे ही क्लब काम करता रहेगा।