सोनभद्र,

हिण्डाल्को में अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र हुआ स्थापित

रेणुकूट(सोनभद्र)। पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूत बनाए रखने के लिए हिण्डाल्को रेणुकूट की ओर से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है। इस क्रम में प्लांट परिसर में हिण्डाल्को प्रबंधन के प्रयासों के फलस्वरूप कचरा प्रबंधन हेतु म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गई। अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र का उद्घाटन हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस संयत्र के माध्यम से नगर, कॉलोनी परिसर तथा नगर की सड़कों से एकत्रित होने वाले कचरे को संसाधित किया जाएगा। इस संयत्र का उद्देश्य ठोस कचरे को इधर- उधर फैलने से बचना है जिससे अपशिष्ट को समुचित रूप से प्रबंधित एवं संसाधित कर नगर को स्वच्छ एवं सुदर बनाया जा सके। साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन के जरिये वैकल्पिक रूप से ऊर्जा का उत्पादन भी किया जा सके। इसके माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, वायु, जल तथा भूमि प्रदूषण में कमी लाने के साथ-साथ सामुदायिक विकास में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर हिण्डाल्को प्रोजेक्ट्स एवं सर्विसेज विभाग के हेड विनोद ठाकुर, हिण्डाल्को सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, नगर प्रशासक राजेश तिवारी, प्रोजेक्ट्स एवं सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button