गोरखपुर मंडलमहाराज गंज

हेरोइन तस्करी में लिप्त ड्रग पेड्लर गिरफ्तार:


सोनौली(महराजगंज): सीमा पर ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध जारी पुलिस व एसएसबी के संयुक्त अभियान को आज उस वक्त एक और सफलता हाथ लगी जब आज तड़के गश्त के दौरान फरेंदी तिवारी गाँव के तिलहवा से प्रतिबंधित हेरोइन के साथ एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया।पगडंडियों से तस्करी के जिसके मंसूबे धराशाई हो गए और इस तरह सीमा पर सक्रिय ड्रग्सिटों से के एक पेड्लर को चालान कर जेल भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पकड़े गए उक्त अभियुक्त का नाम राकेश मद्धेशिया है,जो नगर के गौतमबुद्धनगर वार्ड का रहने वाला बताया गया।प्रभारी निरीक्षक,पुलिस अभिषेक सिंह ने बताया कि उक्त युवक पगडंडियों के रास्ते बरामद हेरोइन की तस्करी की फिराक में था,समय रहते जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद हेरोइन की मात्रा अठारह ग्राम बताई गई जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसका अनुमानित मूल्य तकरीबन ₹ 18 लाख बताया जा रहा है।
पूछताछ व आवश्यक लिखा-पढ़ी के पश्चात स्थानीय पुलिस ने जिस पर नाजायज हेरोइन अधिनियम धारा 8/22/23 पंजीकृत कर मा• न्यायालय भेज जिला कारागार निरुद्ध कर दिया।

Back to top button