झांसी महानगर: सड़क सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आज रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया

प्रमुख समाचार

झांसी 28 जुलाई 2023

झांसी।अग्निशमन व आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ उ प्र के आदेशानुसार झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अग्नि सचेतक तथा निगरानी समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में आज दिनांक 28-7-2023 को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के परिसर में उत्तर प्रदेश फायर सर्विस द्वारा आम जनमानस को आग से बचाव हेतु प्राथमिक जानकारियां स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी के मुख्य आतिथ्य ,स्टेशन मैनेजर एके सिंह की अध्यक्षता व सीएफओ राज किशोर राय, अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला,एल एफ एम जगत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में दी गई ।उक्त कार्यक्रम में सीएफओ द्वारा स्टेशन वेंडर्स ,कुली संगठन ,सफाई कर्मी, व यात्री गणों को बताया गया कि आग पांच प्रकार की होती है साथ ही बिजली के तारों में यदि आग लग जाए तो कभी भी पानी का प्रयोग ना करें विद्युत के क्षतिग्रस्त तारों को जल्द ही बदलवाये , तत्पश्चात फायर टीम द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से सिलेंडर की आग को बुझाने के तरीके बताए गए।


मुख्य अतिथि स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी द्वारा आग शब्द को विस्तार से परिभाषित किया गया, और कहा कि प्रत्येक घर ,प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेजों में अग्निशमन यंत्र अवश्य होने चाहिए और समय-समय पर विद्युत लोड चेक होता रहना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा तथा आभार स्टेशन मैनेजर ए के सिंह द्वारा व्यक्त किया गया ।उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,फायरमैन जितेंद्र नायक, आशीष यादव ,अनुपम यादव , सोमवीर सिंह, कैटरिंग इंस्पेक्टर सुशील अग्रवाल ,कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनंद बॉबी चावला झांसी मंडल ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट झांसी।