बुन्देलखण्ड के विकास में सिंधिया का अहम योगदान: विकास यादव

प्रमुख समाचार


बुन्देलखण्ड के विकास में सिंधिया का अहम योगदान: विकास

टीकमगढ़ के विश्राम गृह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापना को लेकर जिले के लोगों द्वारा आरोप लगाये जा रहे हैं कि उनका या उनके परिवार का बुन्देलखण्ड के विकास में कोई योगदान नहीं है। आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्व0 सिंधिया की प्रतिमा की स्थापना कराने वाले भाजपा नेता विकास यादव ने कहा है कि सिंधिया परिवार का राजनीति में आने का एकमात्र लक्ष्य जन सेवा है। वह राजनीति को जनसेवा का एक माध्यम मात्र मानते हैं। सिंधिया परिवार की श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया उनके सुपुत्र श्रीमंत माधवराव सिंधिया से लेकर वर्तमान में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया तक जनसेवा का एकमात्र लक्ष्य लेकर सक्रिय राजनीति में है। उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में बुन्देलखण्ड अंचल के प्रवास के दौरान 22 मई 2013 को टीकमगढ़ को 74 करोड़ की विद्युतीकरण योजना एवं 23 मई 2013 को छतरपुर को 107 करोड़ की विद्युतीकरण योजना की सौगात दी थी जिससे लोगों को खम्भों में लगे तीन तार हटवाकर मोटी केबिल डलवाई, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में ही छतरपुर को एनटीपीसी की सौगात श्री सिंधिया की देन है। एवं टीकमगढ़ को केन्द्रीय विद्यालय की सौगात श्रीमंत सिंधिया जी की देन है जिसमें आज जिले के हजारों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर लाभ ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई दशकों से मृत पड़ी ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना को पुनर्जीवित कर इसके ललितपुर-टीकमगढ़ रेल खण्ड को तैयार कराकर 26 अप्रैल 2013 को इस पर झाँसी टीकमगढ़ पैसेन्जर ट्रेन  के रूप में टीकमगढ़ वासियों के लिये पहली टेªन की सौगात दिलाने में एक केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। उक्त लाईन पर आज दर्जनों रेलगाड़ियाँ चल रहीं हैं और टीकमगढ़-छतरपुर के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। हाल ही में 25 जुलाई 2023 को छतरपुर के प्रवास के दौरान श्री सिंधिया ने हैलीकाॅप्टर एवं एयरक्राफ्ट की ट्रेनिंग सेंटर की सौगात खजुराहो को दी है।
    श्री यादव ने आरोप लगाने वालों को स्मरण कराते हुए कहा है कि टीकमगढ़-छतरपुर बुन्देलखण्ड अंचल के ही दो जिले हैं जहाँ सिंधिया परिवार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता।