गोरखपुर मंडलमहाराज गंज

नगर में जुआ का धंधा जोरों पर, पुलिस बेखबर:

नगर पंचायत बृजमनगंज में सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक नगर में जुआ का धंधा बिना किसी रोक-टोक चल रहा है, जहां पर प्रतिदिन हजारों रुपये का वारा न्यारा किया जा रहा है, मुकामी पुलिस सबकुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे लोगो में आक्रोश है।नगर के
आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जगह-जगह जुआ खेला जा रहा है। कुछ लोगों ने अपने दुकानों को भी जुए का अड्डा बना लिया है। जुआरी सुबह से ही जुआ खेलने के लिए जमा होने लगते हैं, जो देर शाम तक चलता है। यहां पर रोजाना हजारों रुपये का वारा-न्यारा हो रहा है। साथ ही आए दिन मारपीट की घटनाएं भी आम हो गई हैं। इसका सबसे बुरा प्रभाव युवा वर्ग व छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इसे लेकर अभिभावक काफी ¨चतित है। पुलिस सबकुछ जानते हुए भी कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि स्थान चिन्हित कर छापेमारी कर धंधे को हर हाल में बंद कराया जाएगा।

Back to top button