प्रमुख समाचार


अभिमन्यु अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01/08/2023 से 15/08/23 तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर *विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” का दूसरा चरण संचालित किया जाना है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 01/08/23 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, डीएसपी महिला शाखा सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी स्तर पर अभियान की शुरुआत हेतु अपने थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर अभिमन्यु स्टेंडी के साथ अभिमन्यु अभियान का शुभारंभ किया गया । इसके साथ टीकमगढ़ नगर के रेलवे स्टेशन पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण, नाटक, रंगोली, के माध्यम से अभिमन्यु अभियान के संबंध में सभी आमजन को अवगत कराया गया व बालिकाओं/ महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी, एवं समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे – नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु सभी को जागरूक किया गया एवं अभियान के तहत शपथ दिलाई गई व पुरुषों द्वारा अभिमन्यु स्टेंडी के साथ सेल्फी ली गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय हितेंद्र सिसोदिया एवं जिला एवं विधिक सहायता प्राधिकरण सचिव माननीय विनोद पाटीदार तथा इस अवसर श्री भदोरिया जी, प्रभारी कोतवाली श्री मनीष कुमार, ग्रामीण स्वावलंबन समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार अहिरवार, पुलिस एवं रेलवे के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।