बुडेरा थाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी , अति0 पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या व एसडीओपी टीकमगढ़ के निर्देशन में दिनांक 26.07.23 को ग्राम लार में हुईं चोरी का खुलासा करने हेतु थाना पर टीम गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चोरी को खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशन दिये गये है। दिनांक 29.07.23 को फरियादीया शानति रैकवार निवासी ग्राम लार के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि यह करीब डेढ माह से दिल्ली में परिवार सहित मजदूरी करने गये थे। घर का ताला लगाकर सोने चांदी एवं बर्तन आदि घर में रखकर चले गये थे | जो दिनांक 26-27.07.23 की रात्रि में अज्ञात आरोपियों के द्वारा फरियादीया के घर में छत के रास्ते ढबिया का चददर तोडकर घर में रखा सोने चांदी के गहने एवं पीतल के बर्तन मशरूका 74500 रू का चोरी करने की रिपोर्ट करने पर दिनांक 29.07.23 को अज्ञात आरोपियों के विरूद्द अप0क्र0 126/23 धारा 457,380 ताहि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात आरापियों की तलाश पतासाजी हेतु वरि0 अधिए0 के निर्देशन में गठित टीम उनि0 अंकित दुबे , देवेन्द्र सिंह , प्रआर0 अनिल रिछारिया , प्रआर0 रतिराम , प्रआर0 विजय वर्मा , आर0 शीतल सेन के द्वारा सक्रिय मुखबिरों से पतासाजी कर चोरी का खुलासा करते हुए दिनांक 31.07.23 को घटना में शामिल आरोपियों भागीरथ पिता बाबू ढीमर उम्र 25 साल एवं मुकेश पिता किशनलाल खंगार उम्र 35 साल निषासी ग्राम लार को बस स्टैड लार एवं ग्रामीण बेक लार से पकड़कर गहन बारीकी से पूछताछ करने पर अपना अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गया मशरूका सोने चांदी के गहन एवं बर्तन दोनों आरोपियो से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है तथा घटना में शामिल अन्य 02 आरोपियों के नामों का भी खुलासा हुआ है। जिनकी गिरफ्तार एवं चोरी गया माल बरामद किया जाना शेष है| आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया है।