कांकेर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव में मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार – प्रसार निरन्तर जारी

दुर्गुकोंदल । कांकेर जिले में आगामी निर्वाचन की व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिये गाँव-गाँव मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार प्रसार भी निरन्तर जारी है। जिला प्रशासन ने नए मतदाताओं और युवाओं के मतदान को लेकर एक अनोखा तरीका आजमाया हैं,अपने जीवन का पहला मतदान करने करने वाले युवाओं के लिए जिला प्रशासन ने ईवीएम औऱ वीवीपैट मशीन प्रदर्शन करना शुरु किया हैं।कहीं रैली निकालकर तो कहीं रंगोली और मेहंदी,मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिले के गाँवों में मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया भी समझायी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन ईवीएम मशीन से होंगे। गाँव-गाँव जाकर लोगों को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया समझायी जा रही है।
इसीक्रम में बिक़सखंड दुर्गुकोंदल के सुदूर अंचल कोदापाखा हाट-बाज़ार में मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार अपने सहयोगी टोमन ठाकुर,कोदापाखा बीएलओ रज्जू राम दर्रो,पाऊरखेड़ा बीएलओ नोहर खरे,कोपाकटेल बीएलओ राय सिंह नेताम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने,राष्ट्र निर्माण व एकीकरण हेतु उपस्थित मतदाताओं के बीच पहुंचकर नवीन मतदाताओं,महिला मतदाताओं, ग्रामीणों से सीधा संपर्क किया। उन्हें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से किस तरह मतदान करना है के तरीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ प्रक्रिया में भागीदारी निभाई।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदापाखा व हाट – बाजार में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने के लिए सभी को जागरूक किया गया।मतदाता सूची की प्रविष्टियों के संबंध में संज्ञान में आने वाली प्रत्येक विसंगतियों से बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराने और संबंधित मतदाता को निर्धारित फार्म भराकर इसे सुधार करवाए जाने हेतु जागरूक किया गया।समाज के छूटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया। इस प्रकार हम भारत के नागरिक अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाता सूची को पुनरू शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाए जाने के लिए नवींन मतदाता व आम मतदाता को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।