प्रमुख समाचार

झांसी महानगर: ललितपुर रेलवे स्टेशन से एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 03.08.2023

थाना जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा ट्रेनों/स्टेशनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार,जिसके कब्जे से 01अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद ( अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये ) ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार जीआरपी थाना ललितपुर टीम द्वारा आज दिनांक 03.08.2023 को रेलवे स्टेशऩ ललितपुर से 01 शातिर मोबाइल चोर अमन अहिरवार उर्फ करन की गिरफ्तारी करते हुये 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

1-अमन अहिरवार उर्फ करन पुत्र जालम अहिरवार उर्फ भूरा निवासी ग्राम अस्तौन खास थाना टीकमगढ कोतवाली जिला टीकमगढ (म0प्र0)।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 03.08.2023 रेलवे स्टेशन ललितपुर जीआरपी थाना ललितपुर।

अनावरित अभियोग-

1-मु0अ0सं0 42/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1-अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण –

1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो रंग सिल्वर ।

अपराध करने का तरीका-

चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन एवं सामान आदि चोरी करना ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री दिलीप कुमार जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
2-का0 प्रभात कुमार जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Back to top button