
राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।
दिनांकः 07.08.2023
थाना जीआरपी उरई टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी/आगरा श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष जीआरपी उरई श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जीआरपी उरई टीम द्वारा आज दिनांक 07.08.23 को 01 वारण्टी अभियुक्त राजकुमार उर्फ कृष्णबिहारी को रेलवे स्टेशन कालपी के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टीअभियुक्तका नाम –
1-राजकुमार उर्फ कृष्णबिहारी पुत्र रामसिंह कुशवाहा निवासी ग्राम- जैसुकपुर थाना कदौरा जनपद जालौन उ0प्र0 ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–
दिनांकः-07.08.2023 रेलवे स्टेशन कालपी ।
सम्बन्धित अभियोग–
मु0अ0सं0 139/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी उरई अनुभाग झांसी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-चौकी प्रभारी श्री समशेर खान जीआरपी चौकी कालपी थाना उरई अनुभाग झाँसी ।
2-कां0 गौरव सोनकर जीआरपी चौकी कालपी थाना उरई अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।