रांची से कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ रवाना

प्रमुख समाचार

रांची से कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ रवाना

साबिर अंसारी

रांची :- श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के बैनर तले मंगलवार कों 35 कांवरियों का पहला जत्था मुकेश सिंह व विनय सिंह के नेतृत्व में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ के लिए रवाना हो गया।
इसके पूर्व कांवरियों ने श्री चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना व आराधना कर मां के दरबार में मत्था टेका। साथ ही क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की
इस दौरान कांवरियों के ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव व जय माता दी, जय चैती मईया के जयकारा से मंदिर का परिसर आहदित व गूंजता रहा।
श्री चैती दुर्गा मंदिर के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया की जहां बुधवार को स्नान करने के बाद सुल्तानगंज से जल लेकर कांवरिया एक साथ बाबाधाम देवघर के लिए पैदल यात्रा शुरू करेंगे
यह जत्था 11 अगस्त को देवघर स्थित बाबा धाम के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा और उसके बाद बासुकीनाथ जाएगा। वहाँ पूजा-अर्चना करने के बाद जत्था 13 अगस्त को वापस लौटेगा | बाबा धाम व बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों में गणेश सिंह, संजय सिंह (लल्लू ),मुकेश सिंह, विनय सिंह,भोलू सिंह,नमन भारतीय, मोहित रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह (गोलू),मिथलेश वर्मा, आकाश वर्मा,महेन्द्र रजक,बंटी वर्मा, राम पांडे, रुपेश वर्मा, धीरज वर्मा,राजेश रजक, सूर्याम रजक,आदि