झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मांडर में सभा का आयोजन।

प्रमुख समाचार

झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मांडर में सभा का आयोजन।

शमीम अंसारी

मांडर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मांडर में एक सभा हुई इस सभा में उपस्थित मांडर विधानसभा के विधायक श्रीमती शिल्पी तिर्की सभा में उपस्थित रहे इस सभा में यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा एवं मंडल प्रमुख उपस्थित रहे मांडर की सेविका सहायिका ने विधायक को स्वागत किया संचालन अफसाना खातून ने की सेविका सहायिका ने अपने 6 सूत्री मांग पत्र माननीय विधायक को सौंपी लोगों ने कहा कि केंद्र का मानदेय हमारा अभी तक भुगतान नहीं हुआ है राज्य का मानदेय आता है केंद्र का मानदेय अभी तक आठ बार से बकाया है भुगतान कराई जाए रिटायर सेविका सहायिका को आर्थिक लाभ एवं पेंशन दिया जाए इसके लिए सरकार में हमारी बातों को रखें विधायक ने कहा आपके सभी मांग जायज है हम सरकार के समक्ष आपके बातों को रखेंगे आपके मांग को रखेंगे 29 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए सेविका सहायिका बहनों ने आमंत्रित किया यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा आप संगठित रहें एकता बनाए रखें लड़ाई जारी रखें सरकार के समक्ष समय-समय पर सरकार को याद दिलाते रहे आने वाला चुनाव में केंद्र सरकार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को नजरअंदाज करती हैं तो आंगनबाड़ी सेविका सहायिका भी चुनाव में नजरअंदाज करेंगे 4 अक्टूबर 2023 को भारत के अनेक राज्यों से आंगनवाड़ी सेविका सहायिका जंतर मंतर पर धरना देंगी। झारखंड के सेविका सहायिका भी हजारों की संख्या में जाएंगे आप लोग भी तैयारी बनाए।और जाने का लिस्ट दें। मौके पर मांडर प्रखंड के प्रमुख,विधायक प्रतिनिधि और प्रखंड के सभी सेविका सहायिका उपस्थित थे।