झांसी मंडल: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय मनजोत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत पर परिजनों ने हत्या कर साख्य छिपाए जाने की आशंका व्यक्त की

प्रमुख समाचार

झांसी 10 अगस्त 2023

झांसी। कोटा में नीट की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय मनजोत की होस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने पर पुलिस इसे आत्महत्या बता रही थी। जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मनजोत के परिजनों में रोष व्याप्त है और गुरु सिंह सभा गुरुद्वारासीपरी बाजार ने गिरफ्तारी की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कल शाम केंडल मार्च निकालने की चेतावनी दी है। गुरुवार को सीपरी बाजार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सभा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है की मनजोत छाबड़ा डॉक्टर बनने के लिए कोटा गया था वहां वह नीट की तयारी कर रहा था। तीन अगस्त को पता चला की मनजोत ने आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन उसके पूर्व वहां की पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया की मनजोत अगर आत्महत्या करता तो उसके हाथ पैर नही बंधे होते ओर न ही वह पॉलिथीन मुंह पर नही बंधी होती। सभा के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों ने भारत सरकार से इस घटना को आत्महत्या नही हत्या बताते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीसीआईडी की मांग की साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा और यह आंदोलन पूरे देश में होगा। इस दौरान दिलबाग सिंह, परम जीत सिंह मन्नी, प्रिंस भुसारी, नाथ भुसारी, स्टोक भुसारी, जसवीर सिंह साहनी, संजय चड्ढा, मोहन सिंह भुसारी, बलवीर सिंह, गुरविंदर सब जसमीत सिंह, प्रतिपाल भुसारी, रिंकू सलूजा, नवज आईपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनन्द बॉबी चावला झांसी की रिपोर्ट।