सोनभद्र,

महिलाओ के साथ छीटा कसी करते हुए आपस मे विवाद कर रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनसीएल खड़िया कालोनी स्थित मंदिर के पास आने जाने वाली महिलाओ के साथ छीटा कसी करते हुए आपस मे विवाद कर रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 12 अगस्त 2023 को उ0नि0 राजेश सिंह मय हमराह का0 विनय कुमार के प्राईवेट वाहन व प्राईवेट चालक थाना शक्तिनगर से रवाना होकर पेण्डिंग एहकामात की जाँच करते हुए देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवम् वाहन, पेण्डिंग विवेचना मे रवाना होकर बस स्टैण्ड पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि कुछ लड़के एनसीएल खड़िया कालोनी स्थित मंदिर के पास आने जाने वाली महिलाओ के साथ छीटा कसी करते हुए आपस मे विवाद कर रहे थे जिनको पुलिस द्वारा समझाने बुझाने प्रयास किया गया। लेकिन शान्त होने के बजाय और उग्र हो गये। संज्ञेय अपराध की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए 1. हर्षराज पुत्र मनोज गुप्ता निवासी कुबेरनगर चिल्काटाड़ बस्ती थाना शक्तिनगर उम्र 20 वर्ष 2. किशन कुमार पासवान पुत्र जोगेन्द्र पासवान निवासी टाइप-II-140 ज्वालामुखी कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र उम्र 19 वर्ष 3. राहुल पाण्डो पुत्र मोहन पाण्डो निवासी बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 19 वर्ष को समय करीब 15.40 बजे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में पुलिस हिरासत में लेते हुए अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान मा० न्यायालय किया गया।

Back to top button