थाना परसरामपुर पुलिस, SOG टीम बस्ती व SWAT टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को एक अदद मोबाइल, रूपये 4,500/- एवं लूट में शामिल बिना पंजीकृत 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार!

बस्ती

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना परसरामपुर पुलिस, SOG टीम बस्ती व SWAT टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को एक अदद मोबाइल, रूपये 4,500/- एवं लूट में शामिल बिना पंजीकृत 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार!*
 
थाना परसरामपुर पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत बैजलपुर से जगन्नाथपुर जाने वाले रोड पर जियनापुर के पास हुए मोबाइल व रुपये 12,000/- नगद के लूट के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-260/2023 धारा 392 व 506 IPC से *संबंधित अभियुक्तों यथा क्रमशः 01-*अजय वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा *02-*बिन्द कुमार शर्मा पुत्र श्याम नरायन शर्मा *03-*राज प्रताप वर्मा पुत्र राम जनक वर्मा को मुखबिर/सर्विलांस सेल बस्ती की सूचना पर दिनांक-13.08.2023 को समय 10:00 बजे श्रृंगीनारी से हर्रैया जाने वाले मार्ग पर पुलिया से एक अदद मोबाइल, रुपये 4,500/- नगद व लूट में शामिल बिना पंजीकृत दो अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।


*बरामदगी का विवरण-*
1. लूट की एक अदद मोबाइल ।
2. रुपये 4,500/-  नगद ।
3. लूट में शामिल बिना पंजीकृत 02 अदद मोटरसाइकिल ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
          दिनांक-09.08.2023 को शीतला प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा थाना परसरामपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह अपनी श्रृंगीनारी बाज़ार में स्थित जनसेवा केंद्र व मोबाइल की से दिनांक-07.08.2023 को समय करीब 19:20 बजे बंद करके दूकान से रुपये करीब 12,000/- नगद व एक मोबाइल लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में जियनापुर के पास सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों के मुझे रुकने को कहने पर जिन्हें अपना समझकर रुक गया जोकि उक्त दोनों व्यक्ति मेरी गाड़ी की चाभी लेकर गाड़ी की डिग्गी में रखे रुपये 12,000/- व मोबाइल निकालकर धमकी दिया कि चुपचाप चले जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा, जिस पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0-260/2023 धारा 392 व 506 IPC पंजीकृत कर विवेचना के दौरान गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर सम्बंधित 03 अभियुक्तों यथा क्रमशः *01-*अजय वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा *02-*बिन्द कुमार शर्मा पुत्र श्याम नरायन शर्मा *03-*राज प्रताप वर्मा पुत्र राम जनक वर्मा को माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया |

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक-07.08.2023 की शाम को हम तीनों लोग आप लोगों द्वारा पकड़े गए मोटरसाइकिल से श्रृंगीनारी बाजार में शीतला प्रसाद के दुकान के आस-पास घूम-घूम कर उस पर नजर रखे थे कि जब वह अपने डिग्गी में कागज के थैले में कुछ मोड़कर रखकर फिर दुकान के अन्दर चला गया जिसे घर जाते समय हम लोग दो मोटरसाइकिल जिसमें 03-राज प्रताप वर्मा बजाज सिटी 100 से व हम दोनों हीरो स्पलेण्डर प्लस से पीछा करते हुये बैजलपुर से जगन्नाथपुर जाने वाले रोड पर सूनसान व झाड़ी देखकर  03-राज प्रताप वर्मा अपने मोटरसाइकिल से शीतला प्रसाद से आगे बढ़ गया तब हम दोनों लोगों ने शीतला प्रसाद को रूकने को कहे जिस पर उसके रुकने पर हम लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल से उतर कर उसके पास जाकर उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर डिग्गी में रखे थैले को निकालकर उनको डराते हुए कि यदि पीछे देखोगे तो तुम्हें गोली मार देंगे, जिस पर वह अपनी मोटरसाइकिल को ढुगराते हुये पैदल ही आगे जाने लगे, जिसके कुछ दूर जाने के उपरांत पश्चात हम लोग दुसरे रास्ते से चले गए थे |

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव जनपद बस्ती ।
2- व0उ0नि0 श्री श्याम मोहन त्रिपाठी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
3- प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती
4- प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती
5- प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त जनपद बस्ती
6- प्रभारी चौकी सिकंदरपुर उमेशचन्द्र वर्मा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
7- उ0नि0 श्री आशुतोष कुमार, उ0नि0 श्री मो0 मुस्तफा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
8- मु0आ0 हेमन्त सिंह, मु0आ0 भगवान दास यादव, आ0 देवेन्द्र निषाद थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
9- आ0 धर्मेन्द्र कुमार, आ0 रमेश कुमार, आ0 किशन, आ0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
10- हे0का0 अनंत यादव, हे0का0 करमचन्द, आ0 अभिषेक सिंह, आ0 साजिद जमाल एस0ओ0जी0 टीम जनपद बस्ती ।
11- हे0का0 हिन्दे आजाद, का0 सतेन्द्र कुमार व का0 जर्नादन प्रसाद सर्विलांस सेल जनपद बस्ती |