प्रमुख समाचार

वैशाली सेक्टर 4 चेक पोस्ट के सामने चाय की टपरी पर हंगामा

ब्रेकिंग गाजियाबाद: ( विवेक यादव की रिपोर्ट) वैशाली सेक्टर 4 चेक पोस्ट के सामने चाय की टपरी पर लगी भीड़ कहने को 15 अगस्त पर पुलिस जो है, अलर्ट ड्यूटी पर दिखाई देती है। लेकिन यहां तो पुलिस चौकी के सामने ही चल रही चाय की टपरी और देख सकते हैं। किस तरह से भीड़ लगी हुई है और आपस में जो है लड़के झगड़ते नजर आ रहे हैं। यहां पर जब मामला हमने कैमरे में लिया तो पुलिस टीम पास आती है चाय की दुकान पर आपस में कहासुनी होने पर किस तरह से चाय वाला पुलिस को बुलाता है और जो है लड़कों को किस तरह से पिटवा रहा है। चाय वाले के हौसले बुलंद नजर आते हैं। मौके पर पीटने वाले युवक की हमने वाइट ली। उससे पूछा, उसके बाद चाय की दुकान बंद कराई गई उस लड़के को छोड़ा गया। अगर हम वहां मौके पर नहीं पहुंचते तो मामला कुछ और ही नजर आता।

Back to top button