केन्द्रीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की 77वीं वर्षगाँठ का हुआ भव्य आयोजन

सोनभद्र,

शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी. शक्तिनगर में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह की 77वीं वर्षगाँठ का भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र राम ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को फहराकर तथा देश के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कमचारियों तथा छात्रों के समवेत पुकार में राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा। समारोह के भव्य आयोजन में चार चाँद लगाने का काम विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियाँ थीं जैसे–समूह गान, समूह नृत्य, एकल गीत, भाषण-प्रस्तुति एवं तिरंगा यात्रा इत्यादि। संगीत शिक्षक डॉ बलराम मिश्र एवं विद्यालय की विदुषी शिक्षिकाओं श्रीमती वीणा पाण्डेय, सुश्री रितिका दुबे, साधना कुमारी व श्रीमती अनुपमा अवस्थी के कुशल नेतृत्व में प्रतिभावान छात्रों के द्वारा “हौसले बलिदान के निर्माण की लगन ,बस यही तो मांगता वतन”, “बैसाखी गीत 13 अप्रैल जलियावाला बाग पर आधारित नृत्य”, ‘‘ऐ देश के वीर जवानों/ऐ मेरे प्यारे वतन’ तथा ‘जान से प्यारा हमको ऐ वतन’ इत्यादि देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। उक्त क्रम में विद्यालय कैप्टन विशाल यादव द्वारा “स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व” विषय पर अपना ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् जी. एन. पाठक ने ‘स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्त्व व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वतंत्रता का अर्थ’ विषय पर अपना सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया।


तदुपरांत स्वतंत्रता-दिवस के पावन बेला पर विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र राम ने अपने संबोधन भाषण में सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की अशेष शुभकामनाएँ दीं। साथ ही साथ स्वाधीनता दिवस के महत्त्व व देश के वीर सपूतों तथा महापुरुषों के स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके अहम योगदानों पर विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।अपने बहुमूल्य व सारगर्भित विचारों से छात्रों/कर्मचारियों के हृदय में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने का प्रयास किया। तत्पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक एम. सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र राम के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमे विद्यालय के छात्रों/शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मिष्ठान-वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। मंच संचालन का उत्तरदायित्व कक्षा बारहवीं की छात्रा क्वीना क्रास्टा एवं छात्र रोहित शर्मा ने मनमोहक ढंग से किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अधोलिखित शिक्षकवृंद एवं कर्मचारीगण– डॉ बी. एस. यादव, एम के सिंह, श्रीमती पिंकी शाह, एम पी त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, कर्नल कुमार शुक्ल, एस पी दुबे, अभिषेक वर्मा व सुरेन्द्रनाथ इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।