उत्तर प्रदेश

प्रयागराज आज दिनांक 15/8/2023  प्रयागराज करेली वीर अब्दुल  पार्क  में हर साल की तरह इस साल भी अपना 77’वां  स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ झंडारोहण किया गया।  जिसका नेतृत्व भूतपूर्व सैनिक ए.जमा खान साहब, M.I.C के प्रोफेसर तलत महमूद साहब और पूर्व रेलवे से रिटायर्ड  सरताज अहमद कर रहे थे  मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज C.O. सत्येंद्र तिवारी साहब मौजूद रहे।  कार्यक्रम को संचालित कराने के मुख्य रूप से अर्शी खान, फरहान आलम, मुमताज अहमद ,शाहबाज अहमद ,शिवम दुआ , समद खान सब ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली। आए हुए मेहमानों में राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने भी इस संस्था के काफी तारीफ की और कहा कि हर ऐसे पार्क में इस तरह के राष्ट्रीय आयोजनों को समाजसेवियों को मनाना चाहिए ऐसे बच्चों और लोगों को जो समाज से दूर रहते हैं उनको इस तरह का आयोजन करके मान सम्मान देना चाहिए। इस बार मंच पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को उनके सहरनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया सर्टिफिकेट और मिठाई के डिब्बे वितरण किए गए। PS-2 के सभी स्कूल के बच्चों ने डांस गाने का फंक्शन किया तथा गुरमीत सिंह सिंगर ने अपना गाना सुना करके सब को उत्साहित कर दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार वअपराध नियंत्रण ब्यूरो की  डिस्ट्रिक्ट लेबल मीडिया ऑफिसर (महिला विंग) प्रयागराज   व वरिष्ठ समाजसेवी कई संस्थानों की पूनम चौरसिया ने कहा मौके पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मुझे इस संस्था द्वारा जो मान सम्मान विगत वर्षों में मिला आज भी मिल रहा है मैं ऐसी संस्थाओं से कदम से कदम मिलाकर उनकी हर कार्यक्रम में शामिल रहूंगी

Back to top button