धार्मिक स्थल पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

प्रमुख समाचार

झांसी/सैंयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल बलखंडेश्वर बूढ़े महादेव धाम सिद्ध पीठ पर 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया धाम के महंत योगी देवर्षि आनंद गिरि महाराज नागा बाबा फक्कड़ बाबा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया इस अवसर पर उपस्थित भक्तगणों ने राष्ट्रीय गायन गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें देश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की कि विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर अंजनी गिरी महाराज, श्रीराम गिरी महाराज, अंजनी गिरी महाराज,अलख प्रसाद दुबे, मलखान सिंह दाऊ टोड़ी फतेहपुर, धर्मेंद्र भोला, पटेल धर्मपाल निरंजन, महीपत झा,कैलाश नारायण ,बी.आर.निषाद पत्रकार बट्टागुरु, राजकुमार यादव, साकूराम ठेकेदार, कृष्ण पेंटर सकेरा, नंदराम पहलवान, राहुल कुमार,कमलेश शर्मा,पटक गिरी, सुन्दर लाल प्रजापति, भरत सिंह यादव पूर्व सभापति नगर निगम झांसी,किशन पहलवान,रामकरन शर्मा ठेकेदार, आदि धाम सिद्ध पीठ के भक्तगण मौजूद रहे।

धार्मिक स्थल पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज