
महापौर ने महानगर में लगने वाले नाग पंचमी, और शिव कुटी मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
प्रयागराज,नागपंचमी मेला के दृष्टिगत आज माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी कीडगंज मसूरिया देवी मंदिर, नाग वासुकी मंदिर दारागंज, कटघर, तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला दरियाबाद एवं गुड़िया तालाब नुरुल्लाह रोड मेला मार्ग का निरीक्षण किया । और
सभी मेला मार्गो में दोनों पालियों में सफाई का कार्य, पैंच मरम्मत, गलियों की मरम्मत, समुचित पेयजल की आपूर्ति, कीटनाशक का छिड़काव, आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य, पेड़ की छटाई का कार्य, सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य, समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था निर्माण रूप से ठीक करने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया ।
साथ में माननीय पार्षद रुद्रसेन जायसवाल राजेश केसरवानी मुकेश कसेरा , अनुपमा पांडेय नीरज गुप्ता , नीरज टंडन जी, मनोज मिश्रा भरत निषाद , अजय अग्रहरि , गौरव गुप्ता नगर निगम के अधिकारी व अन्य साथी गण रहे ।