बिजली विभाग के आधिकारी व कर्मचारी ज़िला अस्पताल में किया भोजन वितरण, केएलवी मिशन के माध्यम से हुआ आयोजन

प्रमुख समाचार

आज बिजली विभाग के आधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीज ब उनके परिजनों को भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया बताया गया कि केएलवी मिशन का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और बेहतर शिक्षा को लेकर किया जा रहा है इसमें मिशन के माध्यम से विभिन्न प्रयासकर लोगों के अंदर बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना और शिक्षा के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है उसी के चलते आज जिला अस्पताल में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा मरीज का उनके परिजनों को भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया केएलवी मिशन का उद्देश्य 1. पे बेक टू नेचर” के तहत ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं जल सरक्षण हेतु शिक्षित व प्रेरित करना ।

  1. ‘पे बेक टू नेशन” के तहत यूपीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट जैसी अन्यमहत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर जीवन को सार्थक बनाने हेतु कम उम्र में ही जरूरतमंद बच्चों की क्षमताओं को पहचान कर उनके विकास हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन एवं सहयोग
  2. पे बैक टू सोसायटी” के तहत व्यक्ति की आधारभूत जरुरत शिक्षा, स्वास्थ्य व खुशहाली सहित व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास हेतु नि:शुल्क सहयोग, मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन
  3. इस दौरान मौजूद रहे बिजली अधिकारी शिवम तियागी इस डी ओ एबं रावत जी सहित बिजली कर्मचारि मौजूद रहे