छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के लिए हेमंत ध्रुव ने पेश की अपनी दावेदारी

कांकेर और भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों में हैं शुमार

भानुप्रतापपुर। दुर्गुकोंदल । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज है । विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है । कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस हेमंत ध्रुव ने आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की है । उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंग ठाकुर व दुर्गुकोदल ब्लाक अध्यक्ष शोपसिंग आचला को आवेदन सौंपा है । हेमंत ध्रुव ने कहा कि जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं ।
इस दौरान हेमंत ध्रुव ने कहा की भानुप्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य एवम अन्य पदों में रह कर ग्रामीण,शहर की जनता के साथ सालों से हमारा सीधा जुड़ा है। क्षेत्र की जनता ने हमेशा भरोसा जताया है। अब विधानसभा की जनता की सेवा करने के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट हेतु आवेदन प्रस्तुत किया हैं।

Back to top button