चान्हो की प्रतिभाशाली शमा खातून की बीएड शिक्षा में बंधु तिर्की ने की सहायता

प्रमुख समाचार

चान्हो की प्रतिभाशाली शमा खातून की बीएड शिक्षा में बंधु तिर्की ने की सहायता

साबिर अंसारी

चान्हो: मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करनेवाली, मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत
चान्हो प्रखण्ड की पिपरा टोली निवासी रेहाना खातून की दिव्यांग एवं प्रतिभाशाली सुपुत्री शमा खातून की बीएड शिक्षा का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा.
पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रेहाना खातून की प्रशंसा करते हुए अपनी पुत्री को शिक्षा दिलाने के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है. श्री तिर्की ने कहा कि जब किसी का इरादा फौलादी हो तो कुदरत किसी-न-किसी को ऐसी ख़ुशकिस्मती देता ही है जिससे सपना और चट्टानी इरादा पूरा हो सके.
श्री तिर्की ने उक्त होनहार छात्रा के वार्षिक शुल्क का आंशिक हिस्सा प्रदान किया एवं हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया.