एक छत के नीचे ही मिलेगी अब सारी सुविधाएं- डॉ आर एन सिंह

सोनभद्र,

अनपरा(सोनभद्र)। ऊर्जांचल में ऊर्जा का हब कहे जाने वाले अनपरा में अब चिकत्सा सुविधाओं का अभाव हुआ खत्म।गौरतलब है कि अनपरा सहित आस-पास के परियोजना क्षेत्र को छोड़ सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा की सुविधाओं के लिए रेणुकूट विंध्य नगर बैढन दौड़ना पड़ता था परंतु अब अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा अनपरा में सद्भावना हॉस्पिटल में ही उपलब्ध कर दी गई है डाक्टरी निर्देश के बाद जांच एवम अल्ट्रासाउंड के लिए लोगो को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

अब अल्ट्रासाउंड एक्सरे, इ सी जी, पी एफ टी, टी एम टी, ई ई जी, ऑडियो मैट्री जैसी सभी सुविधाए एक ही छत के नीचे सद्भावना हॉस्पिटल में प्रारंभ कर दी गई है क्षेत्र के लोगो को अब भटकना नहीं पड़ेगा डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया की घनी आबादी के बाद भी असुविधाओं को देखते हुए लोगो को सभी सुविधाए उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सभी जांच सुविधाओं को प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर राजीव विश्वकर्मा, पूनम संध्या भारती, सत्य प्रकाश दुबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे एवम लोगो ने भी राहत की सांस ली कि अब इलाज में असुविधाओं से निजात मिलेगी।