इको फ्रेंडली राखियों को बांध कर बीएलओ ने मनाया लोकतंत्र का रक्षाबंधन

छत्तीसगढ़

कांकेर । आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनावों के मद्देनजर कांकेर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। जहाँ एक ओर तरह तरह कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने व मतदात सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर व अन्य अधिकारी स्वीप के प्रचार प्रसार में जी जान से लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर बूथ स्तर पर कार्यरत बीएलओ भी इस प्रचार प्रसार में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इसी तारतम्य में आज नए मतदाताओं का जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या जिनका इपिक कार्ड नहीं बना है, ऐसे मतदाताओं को जिले के बीएलओ ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज धान, बीज, फूल, मिलेट इत्यादि से बने स्वीप संदेश युक्त इको फ्रेंडली राखियां बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनुरोध किया। स्वीप इको फ्रेंडली राखी बांध कर बीएलओ ने समस्त मतदाताओं से अपील किया कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाए तथा मतदान जरूर करें, इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।