प्रमुख समाचार

कांग्रेस के युवा नेता पार्थ सिंह जु देव ने अनगड़ा आदीवासीबस्ती में जाकर माता बहनों से बनवाई राखी

आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवा नेता एवं समाजसेवक पार्थ सिंह जूदेव ने टीकमगढ़ स्थित अंनगड़ा में आदिवासी बस्ती की प्यारी माता बहनो से राखी बंधवाई उन्हें मिठाई बांटी और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
सैकड़ो की संख्या मैं अनगड़ा की माता और बहनों ने अपने भाई/बेटे पार्थ सिंह जूदेव पर अपना प्यार बरसाया।

Back to top button