एम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में नगर परिषद पलेरा ज़िला टीकमगढ़ को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हुआ प्राप्त

प्रमुख समाचार

सी एम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में नगर परिषद पलेरा ज़िला टीकमगढ़ को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हुआ प्राप्त

सीएमओ महादेव अवस्थी ने बताया है कि टीकमगढ़ कलेक्टर के मार्गदर्शन में माह अगस्त 2023 में (कम से कम 20 शिकायतें प्राप्त करने बाली नगर परिषदों ) की श्रेणी में सी एम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में नगर परिषद पलेरा ज़िला टीकमगढ़ को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथ ही बताया कि विभाग द्वारा
नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत सी.एम.हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निराकरण कराया जा रहा है। नगर परिषद पलेरा, जिला टीकमगढ़ द्वारा (कम से कम 20 शिकायतें प्राप्त करने वाले नगर परिषदों की श्रेणी में), सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अगस्त 2023 में 97.86 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त कर *A-ग्रेड’ के साथ प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विभाग की ओर से, एवं नगर परिषद पलेरा में सी.एम.हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सीएमओ महादेव अवस्थी वा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना एवं प्रशंशा कि, भविष्य में भी इसी निष्ठा व समर्पण से कार्य कर अपने निकाय को उत्कृष्ट स्थान पर रखेंगे।