प्रमुख समाचार

चान्हो प्रखंड मे योजनाओं का शिलान्यास किया : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।

चान्हो प्रखंड मे योजनाओं का शिलान्यास किया : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।
अमीन अंसारी
चान्हो प्रखंड अंतर्गत चटवल पंचायत के ग्राम मसमानो मे उप स्वास्थ्य केंद्र ( जो लगभग 55 लाख के लागत से निर्माण होगी ) एवं सोन्स पंचायत मे कस्तूरबा गांधी स्कूल से पतरातू मोड़ तक पथ निर्माण कार्य का ( जो लगभग 38 लाख 14 हजार 700 सौ के लागत से निर्माण किया जाना है ) जिनका शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर किया माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की इस दौरान विधायक ग्रामीणों से मुलाक़ात किया, उसकी समस्याओ को सुनना। उनकी समस्याओ को सुनकर जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। विधायक मसमानो के ग्रामीणों को बतलाया कि आपके पंचायत मे उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने के पश्चात पंचायत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य उपचार के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा, न ही पंचायत से दूर जाना पड़े। विधायक गांव मे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे मे भी बतलाया, और उसका लाभ लेने को कहा, विधायक ग्रामीणों को यह भी कहा अगर आपको योजनाओं के बारे विस्तार से जानना है तो ब्लॉक जा के सरकारी पदाधिकारियों से मिले।। मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर भगत, अब्दुल्ला अंसारी, इरशाद खान, शशि साहू, मुखिया शिव उरांव एवं अन्य उपस्थित रहे।।।

Back to top button