अबैध शराब तस्कारों के विरूद्ध लिधौरा थाना प्रभारी रघुराज सिंह की कार्यवाही ।

प्रमुख समाचार

अबैध शराब तस्कारों के विरूद्ध लिधौरा थाना प्रभारी रघुराज सिंह की कार्यवाही ।

पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02/09/23 को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि सतगुवा की नदी के किनारे जुंदन प्रजापति अपने खेत मे बनी हुई टपरिया में भारी मात्रा में अबैध शराब रखे हुये है जो सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये हुये खेत के पास पहुचकर देखा तो रात्री मे खेत में बनी टपरिया मे एक बल्ब जल रहा था और टपरिया के अंदर एक व्यति बैठा हुआ दिखा जो जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जुंदन पिता किशोरा प्रजापति उम्र 55 साल नि0 ग्राम सतगुवा खास का होना बताया। जिससे पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा तो उसने अपने कब्जे मे अपनी टपरिया में बेचने के लिए अबेध शराब रखे होने की वजह से पुलिस को देखकर भागना बताया। हमराह साक्षिगण के समक्ष टपरिया को चेक किया तो उसमे कुल 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा डीसीआर कंपनी की रखी मिली जो कुल 336 क्वाटर कुल 60.480 ली0 व कुल कीमती 21840 रु0 रखे मिली। जुंदन प्रजापति से उक्त अबैध शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 197/23 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा उनि रघुराज सिंह, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, आर0 622 अंकुल, आर0 676 विनोद, आर0 511 बृजेन्द्र, आर0 495 केके, आर0 389 बृजप्रताप, एनआरए धर्मेन्द राजपूत, बलवान यादव का सराहनीय योगदान रहा