सोनभद्र,

चोरी की तीन स्क्रीन टच मोबाईल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

शक्तिनगर(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने चोरी की तीन स्क्रीन टच मोबाईल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 05 सितम्बर 2023 को उ0नि0 बंशराज यादव, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, का. विनय कुमार द्वारा पूर्व मे चोरी किये गये 03 टच स्क्रीन मोबाईल, 02 वीवो कम्पनी, 01 रियल मी कम्पनी का राज किशन रेलवे पुलिया सीएचपी खुली बाउण्ड्री कैम्पस से समय 05.45 बजे अभियुक्तगण मिथलेश गौरव उर्फ कप्तान पुत्र रामलाल भारती निवासी निमियाटांड़ बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष व आकाश उर्फ प्रिन्स पुत्र दुधनाथ भारती निवासी निमियांटांड़ बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के तहरीर पर विरुद्ध मु0अ0सं0 126/2023 धारा 411, 414 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Back to top button