सोनभद्र,

एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है – राजीव अकोटकर

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख द्वारा कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और दुर्घटना-मुक्त वातावरण बनाने हेतु कार्यस्थल में सुरक्षा के महत्व पर वार्ता की गई। इस अवसर पर राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख ने कहा एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है। सुरक्षा बातचीत की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम अपने कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा और अपने सहयोगियों की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा संस्कृति को सुदृद करने हेतु नियमित सुरक्षा बैठकें की जाती है, जिसमे विभिन्न विभागों के कर्मचारी द्वारा सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाती हैं।

कर्मचारियों को नवीनतम सुरक्षा प्रोटोकॉल और उपकरणों के बारे में शिक्षित करने हेतु निरंतर प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा हैं। इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), एके सिंह, महाप्रबंधक ( ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस) एवं सौ से अधिक वरिष्ठ अधिकारीगण आदि सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया।

Back to top button