
दिनांक 06.09.2023
झांसी रेलवे सु0ब0 पोस्ट ललितपुर द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनाकर अवैधरूप से कारोबर करने वाले एक आरोपी शशांक जैन को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भूत एवं भविष्य यात्रा के 46 टिकट, कीमत- 89009/-रू0 बरामद हुये, जिसके विरूद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर पर मु0अ0सं0 569/2023 धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।