थाना सोनहा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास से उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।

बस्ती

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना सोनहा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास से उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।*

कल दिनांक 05.09.2023 को समय करीब 23.00 बजे यूपी-112 पर कालर प्रदीप कशौधन पुत्र राम प्रकाश निवासी भानपुर थाना सोनहा बस्ती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दोपहर से एक लड़का घूम रहा है जो गाँव नही बता पा रहा है जिस पर पीआरवी 0826 पर नियुक्त हे0का0सीपी मो0 अयूब खां, म0आ0 अंजलि, म0आ0 पूजा यादव, हो0गा0 चालक वीरेंद्र यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे को कब्जे में लेकर थाना सोनहा उपस्थित आकर बच्चा जो अपना नाम दीपेश पुत्र सुशील कुमार त्रिपाठी, माता शशि, बहन नंदनी बता रहा था  व अपना गाँव थाना व जिला का नाम नही बता पा रहा था को  आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सादे वस्त्र में उपस्थित  बाल कल्याण अधिकारी उ0नि0 श्री नन्हेलाल मिश्रा,म0का0 सुनीता  को सुपुर्द किया गया तथा  जरिये आरटी सेट डीसीआर को सूचना दी गयी जहां से ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा के खो जाने के सम्बन्ध मे थाना पुरानी बस्ती में मु0अ0सं0 197/23 धारा 363 भा0द0वि0 मुकदमा वादी सुशील कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0 राजगोपाल त्रिपाठी व उनकी पत्नी श्रीमती शशि त्रिपाठी निवासी मोहल्ला गडगोडिया,थाना कोतवाली जनपद बस्ती के तहरीरी सूचना पर पंजीकृत है को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी जिस पर उ0नि0 राजेश यादव मय हमराह हे0का0 सर्वेश कुमार मिश्रा मय मुकदमा वादी व  श्रीमती शशि त्रिपाठी उपरोक्त के साथ उपस्थित आये जिन्हे  पीडित/गुमशुदा बालक दीपेश त्रिपाठी को  उसके माता पिता से तस्दिक कराते हुए सुपुर्द किया गया।