स्व. सरदार सिंह दाऊ स्मृति ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर, शिविर में आ सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीपुल्स हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम करेंगी जांच

प्रमुख समाचार

स्वर्गीय सरदार सिंह दाऊ स्मृति ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जा रहा है यादवेन्द्र सिंह बुंदेला ने बताया है कि शिविर में पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरों द्वारा मरीज की जांच की जाएगी जिसमें मरीज को जो जांच होने हैं वह भी उनके द्वारा कराई जाएगी जिसमें स्त्री रोग , नेत्र रोग सहित विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहेंगे इस शिविर में डिजिटल एक्सरे,सोनोग्राफी सहित विभिन्न जांचे भी निशुल्क रहेगी एवं जांच परीक्षण के दौरान जो मरीज गंभीर पाए जाएंगे उन्हें उनके इलाज़ के लिए भोपाल ले जाने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी और उनका इलाज निशुल्क किया जाएगा यह शिविर 10 सितंबर और 11 सितंबर को स्वर्गीय सरदार सिंह कॉलेज में आयोजित होगा प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक , सूर्य प्रकाश मिश्रा,
पूर्ब नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार संजय नायक रिंकू भदौरा , आलोक चतुर्वेदी, खान, पिंटू जैन, राजेश साहू, अरविंद खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर इसरार खान लक्ष्मण रैकवार, अनीश पार्षद सुनील यादव,मोना जेन पार्षद,देवेंन्द्र नापित, ध्रुव यादव रामकुमार पार्षद,