थाना कुङीला पुलिस के द्वारा अवैध शराब व भारी मात्रा में लहान नष्ट कर शराब के कारोवारी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

प्रमुख समाचार

थाना कुङीला पुलिस के द्वारा अवैध शराब व भारी मात्रा में लहान नष्ट कर शराब के कारोवारी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़, श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कुडी़ला पुलिस द्वारा दिनांक 08/09/23 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मलगुवा में चिन्ता उर्फ चिन्तामन रैकवार के मकान के पीछे बने बेड़ा में रेड कार्यवाही कर आरोपी चिन्ता उर्फ चिन्तामन पिता जशरथ रैकवार उम्र 36 साल निवासी मलगुवा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी महुआ की बनी कच्ची शराब के 04 प्लास्टिक के डिब्बे कुल मात्रा 60 लीटर कीमती 6000 रुपये के समक्ष गवाहान जप्त कर व अवैध शराब बनाने बाले लहान करीबन 02 कुन्टल को मौके पर ही नष्ट किया गया बाद आरोपी चिन्ता उर्फ चिन्तामन रैकवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया एंव गिरफ्तार की सूचना दी जाकर वक्त वापसी पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 250/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुडीला उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी, उनि. रामलाल कौल, सउनि. सन्तोष कुमार, प्र. आर. ऊदल सिंह, प्र. आर. अमरचन्द्र, आर. गिरजेश लोधी, आर. लक्ष्मण सिंह, आर. अनिल कुमार आर. योगेन्द्र अहिरवार आर. कल्याण राजपूत, आर. मोहन कुमार की अहम भूमिका रही।