इटकी के निम्न पंचायत मे हर घर जल नल योजना का विधायक ने किया शिलान्यास

प्रमुख समाचार

इटकी के निम्न पंचायत मे हर घर जल नल योजना का विधायक ने किया शिलान्यास

साबिर अंसारी

इटकी: प्रखंड अंतर्गत कुंदी, इटकी पूर्वी एवं इटकी पश्चिमी पंचायत मे जल मिशन योजना के तहत हर घर जल नल योजना का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़ कर किया।

माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।

इस दौरान इस शिलान्यास कार्यक्रम मे आये तमाम ग्रामीण लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत मे गर्मी के समय पानी की बहुत बड़ी समस्या होती है, पानी को लेकर महिला मे क्या गुजरती है, महिला ही जानती है, पानी के लिए एक दो किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है। विधायक ने कहा कि इस योजना से पूरे पंचायत के ग्रामीणों को गर्मी के समय पानी से नही जुझना पड़ेगा।। इस योजना मे प्रत्येक 20 घरों को एक बोरिंग देना है, और पैम्प के माध्यम से घर घर मे पानी पहुँचाना है। इस योजना का लाभ पंचायत के सभी घरों को देना है विधायक ने कहा इस योजना को पुरा कराने मे ग्रामीण भी अपनी सहभागिता दे, जहाँ निजी भूमि की जरूरत पड़े तो आप सभी ग्रामीण भूमि उपलब्ध कराने मे कांट्रेक्टर की मदद करे। साथ ही यह भी ध्यान रखे कि भूमि मे पैम्प डेढ़ फिट अंदर बिछा रहा है की नही। अगर उसपर लापरवाही कर रहा है, तो उस डेढ फिट अंदर बिछाने के लिए कहे। अगर वे आपकी बात नही मानते है तो उसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी पंचायत अध्यक्ष या मुखिया को दे। ताकी वे सही से काम करने के लिए कह सके या कारवाई कर सके विधायक ने अपने कम समय के कार्यकाल मे कितना काम किया और कितने योजनाओं को धरातल मे उतारा है उसके बारे मे जानकारी ग्रामीणों को दिया।। साथ ही झारखंड सरकार की जो जो योजना चलाई जा रही है उसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दिया
मौक़े पर कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, विधायक प्रतिनिधि अबू माज़, बलराम गोप, राजन किसपोट्टा, सुनील उरांव, अहमद अंसारी, रहमान अंसारी, मंजर अंसारी, ताहिर अंसारी, सोमरा उरांव, विजय तिग्गा, अजय मिंज, प्रभात तिर्की, पप्पू हासमी, कुशूम खलखो, श्वेता मिंज, निमजन खातून, संगीता केरकेट्टा, इबरार इमाम, अजय केरकेट्टा, अजय गोप एवं अन्य उपस्थित रहे।