परिषद् की बैठक में महिला पार्षद प्रतिनिधियों का बोल बाला, पार्षद प्रतिनिधि ने सीएमओ से पूंछा कितना चाहिए कमीशन, बीजेपी और कांग्रेस ने सीएमओ के खिलाफ़ खोला मोर्चा

प्रमुख समाचार

परिषद् की बैठक में महिला पार्षद प्रतिनिधियों का बोल बाला, पार्षद प्रतिनिधि ने सीएमओ से पूंछा कितना चाहिए कमीशन, बीजेपी और कांग्रेस ने सीएमओ के खिलाफ़ खोला मोर्चा

नगर पालिका टीकमगढ़ की परिषद की बैठक काफी हंगामादार रही जहां कांग्रेस और भाजपा के पार्षद के द्वारा सीएमओ से शिकायत की गई तो वहीं देखा गया कि इस परिषद की बैठक में महिला पार्षदों की पति का बोलबाला दिखाई दिया महिला पार्षद मौजूद होने के बाद भी उनके पति द्वारा परिषद में बोला गया उसे साफ जाहिर होता है की महिलाओं को उनके द्वारा बोलने का अधिकार नहीं दिया गया महिला पार्षद की मौजूदगी में प्रतिनिधि सवाल जवाब कर रहे थे यहां तक की उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक द्वारा अपने वार्ड में काम ना होने से ना खुशी जहर करते हुए उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात भी कह डाली लेकिन शायद वह भूल गए थे कि नगर पालिका में उपाध्यक्ष वह नहीं उनकी पत्नी है और वह अपनी पत्नी की तरफ से बोल रहे थे उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थी लेकिन उनके द्वारा ऐसा कुछ नहीं बोला गया वहीं दूसरी ओर देखा गया कि वार्ड नंबर 27 की पार्षद प्रतिनिधि ध्रुव यादव की पत्नी वार्ड नंबर 27 से पार्षद है उनके द्वारा सीएमओ से सीधा पूछा गया कि भुगतान का आप कितना कमीशन लेगी पूरी परिषद में बताइए आखिर क्यों भुगतान नहीं किया जा रहा कितना कमीशन आपको चाहिए पार्षद पति बोलते रहे और महिला पार्षद चुपचाप बैठी रही जबकि सीएमओ भी एक महिला है उनके द्वारा भी आवाज नहीं उठाई गई कुल मिलाकर हंगामा के साथ परिषद की बैठक समाप्त हुई और नगर का विकास फिर से रुक गया