बस्ती

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना हरैया पर थाना हरैया व परसरामपुर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, आदेशों का कड़ाई से पालन करने का दिया गया निर्देश!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना हरैया पर थाना हरैया व परसरामपुर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, आदेशों का कड़ाई से पालन करने का दिया गया निर्देश!*

आज दिनांक 11.09.2023 को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा थाना हरैया परिसर में थाना हरैया व थाना परसरामपुर के विवेचकों/अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम किया गया, जिसमें थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित विवेचक भी मौजूद रहे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा मुकदमों को गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने एवं वादी के हितो का ध्यान रखते हुए मुकदमे में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया तथा मुकदमो के विवेचक से उनकी राय भी ली गयी तथा उन्हे आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। बीट पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करके आवश्यक निर्देश दिया गया।

Back to top button