मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दैरान टीचर जी बनीं कलेक्टर , बच्चों से पूंछे सवाल

छत्तीसगढ़

कांकेर । कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज बीएलओ के कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदान केन्द्रों के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया, उनसे प्रष्न पूछे, पहाड़ा सुनाने को कहा तथा गणित को हल करने भी कहा। गोविन्दपुर के विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाते हुए बोर्ड की परीक्षा में राज्य की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी विद्यार्थी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में अपना स्थान बनायेगा, उन्हें हवाई जहाज से दिल्ली की यात्रा कराई जायेगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि इस वर्ष के मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को आगामी माह में हवाई जहाज से दिल्ली की यात्रा कराई जायेगी। कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में रसोइयों से पूछताछ की।